11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, 200 युवक—युवतियों ने दिया परिचय
सागर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ के तत्वाधान में नि:शुल्क प्रदेश स्तरीय सामूहिक विवाह व परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन बीना में हुआ। इस सम्मेलन में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे तो विवाह योग्य 200 युवक—युवतियों ने परिचय दिया।
नि:शुल्क विवाह सम्मेलन में अतिथि के रूप में महेश राय (विधायक बीना), सुधीर यादव (सांसद प्रतिनिधि सागर), नीतू अज्जू राय (अध्यक्ष नगर पालिका), सावित्री यादव (जनपद अध्यक्ष), घनश्याम साहू, रतन यादव, राजू कुरैशी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने वर—बधू को आशिर्वाद देकर सुखद जीवन की कामना की। साथ ही परिचय देने वाले युवक—युवतियों को भी शुभकामना दिया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सुधीर यादव ने बीना में ‘विश्वकर्मा धर्मशाला’ के निर्माण के लिये सांसद निधि से 3 लाख रूपये अनुदान की घोषणा किया। इस लिये संघ के पदाधिकारियों ने उनका आभार व्यक्त किया।
संघ एवं आयोजन समिति की तरफ से सम्मेलन में आये सभी अतिथियों का सत्कार किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा को युवा मण्डल का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना।
Ati sunder