शिव प्रकाश विश्वकर्मा बने रिलायंस इंडस्ट्रीज में असिस्टेंट मैनेजर
लखनऊ। मूलतः प्रतापगढ़ निवासी व हाल में लखनऊ रह रहे शिव प्रकाश विश्वकर्मा का चयन रिलायंस इंडस्ट्रीज में असिस्टेंट मैनेजर पद पर हुआ है। उन्होंने नवी मुम्बई के रिलायंस कार्पोरेट पार्क स्थित ऑफिस में अपना पद जॉइन कर लिया है। इस पद पर उनका सेलेक्शन कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से बीएचयू वाराणसी से हुआ है। शिव प्रकाश ने बीएचयू वाराणसी से एमबीए (एग्रीबिजनेस) किया है।
शिव प्रकाश ने बताया कि उन्होंने इंटरमीडिएट तक कि पढ़ाई रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल लखनऊ से किया तत्पश्चात बी0टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) चन्द्रशेखर आज़ाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड टेक्नोलॉजी, कानपुर से किया। बीएचयू वाराणसी से एमबीए करने के दौरान की कैम्पस प्लेसमेंट द्वारा उनका सेलेक्शन रिलायंस इंडस्ट्रीज में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हो गया। उनके चयन से परिजनों में हर्ष है। परिजनों, रिश्तदारों, मित्रों और शुभचिंतकों की तरफ से बधाई मिल रही है।