वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजिताभ शर्मा “राजस्थान गौरव सम्मान” से हुए सम्मानित
जयपुर (प्रकाश चंद्र शर्मा)। राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजिताभ शर्मा को “राजस्थान गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के हाथों प्राप्त हुआ। ज्ञात हो कि संस्कृति संस्था द्वारा पिछले 28 वर्षों से ‘राजस्थान गौरव’ सम्मान, विद्यार्थियों को स्कॉलरिशप, जयपुर मैराथन जैसे आयोजन करती आ रही है। इसी क्रम में संस्कृति संस्था द्वारा जयपुर के एक निजी होटल में “राजस्थान गौरव सम्मान” समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र रहे। राज्यपाल ने कई प्रतिभाओं को संस्था की तरफ से “राजस्थान गौरव सम्मान” प्रदान किया।
इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा है कि प्रतिभाएं किसी एक समाज की नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र और समाज की धरोहर होती हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यों का सम्मान यदि होता है तो इससे पूरे समाज में एक सकारात्मक वातावरण बनता है। उन्होंने राजस्थान गौरव से अलंकृत विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का अभिनंदन करते हुए सम्मानित प्रतिभाओं को भविष्य में इसी तरह समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करते हुए अपना सर्वोत्कृष्ट देने का आह्वान किया।