राजेन्द्र कुमार शर्मा ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की ली शपथ
लखनऊ। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार शर्मा ने भारत की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण किया। 22 मार्च को कलेक्ट्रेट स्थित लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस आयोजन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित राजेन्द्र कुमार शर्मा एडवोकेट ने शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति अनिल कुमार श्रीवास्तव “द्वितीय” उपस्थित थे। इस अवसर पर कई न्यायमूर्ति व वरिष्ठ अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह में हजारो की संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं ने समारोह को यादगार बनाया। श्री शर्मा ने सभी अतिथियों व अधिवक्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया।
—केशव प्रसाद विश्वकर्मा