शहीद शीतल लोहार की शहादत स्मृति में हुआ कार्यक्रम

भोजपुर। 28 सितम्बर को आरा में भारतीय विश्वकर्मा परिवार एवं लोहार विकास मंच बैनर तले निर्धारित कार्यक्रम शहीद शीतल लोहार की शहादत स्मृति (सन 1942) नागरी प्रचारिणी सभागार में सफलता पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज किशोर शर्मा एवं मंच संचालन सुभाष शर्मा ने किया। शुभारंभ में शहीद शीतल लोहार के तैल चित्र पर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण किया। पूर्व शिक्षा पदाधिकारी मोहन शर्मा ने कहा कि देश को आजाद कराने में कई समाज के अनेकों शहीद हुए जो अभी भी गुमनाम हैं।
मुख्य अतिथि राजकिशोर शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब समाज को जमात की ओर ले जाने का प्रयास कर रहा हूं। जब तक राजनीति में भागीदारी नहीं होगी तब तक समाज का विकास नहीं होगा।
इस कार्यक्रम में जयप्रकाश शर्मा, ललित शर्मा, प्रेमचन्द शर्मा, प्रमोद शर्मा, कुंदन शर्मा, रामनारायण शर्मा सहित सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कामाख्या शर्मा जी ने की।मूसलाधार बर्षा के बावजूद जाबांज साथी, महिलाएं, समर्थक पानी मे भीग कर कार्यक्रम को सैकडों लोगों ने सफल बनाया।