प्रांजलि शर्मा ने बैडमिन्टन में फैजाबाद जिले में फहराया परचम
फैजाबाद। रोटरी क्लब, फैजाबाद द्वारा जिला बैडमिन्टन टूर्नामेन्ट, का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, मकबरा, फैजाबाद मे बीते नवम्बर माह में आयोजित किया गया| इस आयोजन में प्रांजलि शर्मा ने महिला वर्ग के 15 आयु वर्ग में फाइनल एकल मुकाबले में 21-9 अंकों से सीधे सेट में मनु शर्मा को हरा कर विजेता हुई।
बता दें कि प्रांजलि शर्मा फैजाबाद के ही सनबीम स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा है। प्रांजलि के दादा मेवालाल विश्वकर्मा (अहरौरा, मिर्जापुर) प्रख्यात समाजसेवी हैं। प्रांजलि के पिता डा0 अनिल कुमार शर्मा राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। प्रांजलि के दादा और पिता दोनों ही समाजसेवा में काफी रूचि रखते हैं। फैजाबाद जिले में प्रांजलि ने बैडमिन्टन में जो मुकाम हासिल किया है उसके लिये अपने दादा सहित पूरे परिवार का आशिर्वाद मानती है। वह राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिन्टन में नाम रोशन करना चाहती है जिसके लिये तैयारी भी कर रही है।
प्रांजलि की सफलता पर डा0 रमेश वर्मा, मनोज कुमार विश्वकर्मा, इं0 राम सुन्दर विश्वकर्मा, रंजीत शर्मा, महेश शर्मा सहित समाज के लोगों ने शुभकामनाएं दी है।
‘विश्वकर्मा किरण’ पत्रिका परिवार की तरफ से भी प्रांजलि शर्मा बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।