रक्षाबंधन पर सिर्फ अपनी बहन की ही नहीं, बल्कि हर स्त्री की रक्षा का करें संकल्प- श्री बजरंग सेना
सूरत। कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और उसे लेकर जनमानस में फैले आक्रोश के बीच हम देशवासी आज रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मना रहे हैं, तब श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा ने रक्षा बंधन पर सभी देश वासियों को बधाई देते हुए एक संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि क्या हमने कभी सोचा है कि रक्षाबंधन पर अपनी बहन की रक्षा का जो वचन हम देते हैं वो वचन सिर्फ हमारी बहनों तक ही सीमित क्यों है? रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक है। रक्षाबंधन सदियों से भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है और भारत में यह त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाता है। रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह एक ऐसा रिश्ता है, जो प्यार, विश्वास और सुरक्षा पर आधारित है लेकिन, रक्षाबंधन के इस पारंपरिक अर्थ को आज के समय में एक नई चुनौती मिल रही है। भारत में बढ़ते हुए बलात्कार के मामलों ने इस त्योहार के पीछे के मूल्यों पर सवाल उठाए हैं। एक ओर जहां हम रक्षाबंधन मनाते हुए भाई-बहन के प्यार का जश्न मनाते हैं, वहीं दूसरी ओर हम एक ऐसे समाज में रह रहे हैं जहां महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करतीं। अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करने वाला अक्सर दूसरों की बहन पर गंदी नजर रखता है। श्री विश्वकर्मा ने प्रत्येक पुरुष से आज के दिन संकल्प लेने का आह्वान किया है कि हम भारतीय समूचे विश्व की नारियों का न सिर्फ सम्मान करेंगे बल्कि उनकी रक्षा भी करेंगे।