धर्मशाला जीर्णोद्धारक ओमप्रकाश धीमान की प्रतिमा का हुआ अनावरण

0
Spread the love

मुजफ्फरनगर। शुक्रताल स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला के जीर्णोद्धारक ओमप्रकाश धीमान की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण शुकदेव पीठ के अधिष्ठाता स्वामी ओमानंद महाराज द्वारा 26 अगस्त को किया गया। कार्यक्रम से पूर्व प्रातः कालीन यज्ञ किया गया। यज्ञ में पुरोहित शांता प्रकाश शास्त्री एवं यजमान मास्टर प्रमोद रोहाना एवं उनकी धर्मपत्नी गीता धीमान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ताराचंद धीमान ने की।


प्रतिमा अनावरण के उपरान्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वामी ओमानंद जी ने कहा कि धन्य है विश्वकर्मा समाज, जिनमें ऐसे कर्मयोगी अपना तन—मन—धन वास्तव में समर्पित करने वाले पुण्य आत्मा पैदा हुई। जिन्होंने अपने जीवन भर की कमाई से और समाज के सहयोग से इस जीर्ण-शीर्ण पड़ी धर्मशाला को एक नया रूप दिया जहां उसकी आय के लिए दुकानें बनाई कमरे बनाएं और कुछ कमरे आधुनिक सुविधाओं से युक्त भी बनाए। एक बहुत अच्छा बड़ा भागवत भवन उनके द्वारा बनाया गया जिसमें सुदूर प्रदेशों से भागवत कथा सुनने वाले और करने वाले आते हैं और धर्म लाभ उठाते हैं। ऐसी पुण्य आत्मा बहुत कम होती है जो अपना सब कुछ समर्पित करके इस तरह के निर्माण कार्य करती है। उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ताराचंद धीमान, मंत्री शांता प्रकाश शास्त्री, उपमंत्री आदेश धीमान, विजेन्द्र धीमान कुरलकी एवं विजेन्द्र धीमान अंती, मास्टर प्रमोद रोहाना, दयानंद धीमान, नरेश कुमार विश्वकर्मा पूर्व सचिव को भोग प्रसाद एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम धीमान मंगलोर, सरदार बलविंदर सिंह, अशोक धीमान काशीपुर, देवी सिंह धीमान रामराज मंचासीन रहे। संचालन मास्टर रविदास धीमान व नाथीराम धीमान ने संयुक्त रूप से किया। समिति की ओर से समिति के पदाधिकारियों ने स्वामी ओमानंद महाराज को शाल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मास्टर निर्मल सिंह धीमान, सेवाराम धीमान, सरदार सुलखान सिंह नामधारी, नाथीराम धीमान, प्रेमचंद धीमान मंगलोर, भाजपा नेता जगदीश पांचाल, सुभाष धीमान, सोनू धीमान ताशीपुर, शिव कुमार धीमान बहेड़ा आस्सा, भूले राम अंतवाडा, सुखबीर देव जानसठ, राजेश धीमान सिसौली, चुन्नीलाल धीमान थाना भवन, राजेश धीमान सहारनपुर, सुंदरलाल धीमान, प्रवीण धीमान खतौली, अतर सिंह धीमान कटिया, सतपाल सिंह धीमान बसेडा, कालूराम धीमान भोकरहेडी, कवि सतपाल मलपुरा, पवन धीमान बिढहेड़ी, मास्टर राजपाल अलीपुर, योगेश धीमान सादपुर, प्रवीण धीमान दाल मंडी, मुकेश धीमान गलिबपुर, तेलूराम धीमान कुटेसरा आदि सैकड़ों लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने धर्मशाला के जीर्णोद्धारक स्व0 ओम प्रकाश धीमान को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तदोपरांत वाटिका में वृक्षारोपण किया गया।

—नरेश कुमार विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: