न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली ने कक्षा 8 तक के बच्चों को वितरित किया अंकपत्र

रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती पूजन से किया गया। पूजन कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह सहित अपनी-अपनी कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भी माँ वीणावादिनी को पुष्प अर्पित किये।
कोविड-19 के कारण विद्यालय प्रधानाचार्य ने इस कार्यक्रम को साधारण रूप में आयोजित कर कक्षा 1 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः अस्मित त्रिवेदी, प्रज्ञा सिंह, अविरल श्रीवास्तव, कक्षा 2 में विश्रुति श्रीवास्तव, नारायणी वर्मा, विदिशा सिंह, कक्षा 3 में उन्नति बाजपेई, आराध्या पाण्डेय, अता जहरा, कक्षा 4 में विराट यादव, प्रियल निर्मल, अभय शर्मा, कक्षा 5 में कुशाग्र त्रिवेदी, वैष्णवी गुप्ता, प्रिया पाण्डेय, कक्षा 6 में अवन्तिका, आयुषी सिंह, दीपांशी यादव, कक्षा 7 में अफीफा फातिमा, आदित्य साहू, आस्था श्रीवास्तव तथा कक्षा 8 में निमिषा शुक्ला, नित्या तिवारी, दिव्यांशी वर्मा और उनके अभिभावकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को आकर्षक रूप देने में आदित्य मिश्रा, प्रमांशु श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, सार्थक शुक्ला आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय शिक्षिका साइस्ता शकील ने किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य ने आये हुए सभी सम्मानित अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस सन्ध्या अग्रवाल, नितिन सिंह, रमाशंकर पाठक, मायाकान्त दीक्षित, ओम शंकर गुप्ता, सदाशिव, अमित मोहन एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।