लालजी विश्वकर्मा एसडीएम पद पर प्रोन्नत, बुलन्दशहर में मिली तैनाती

लखनऊ। गाजीपुर जिले में तहसीलदार पद पर तैनात लालजी विश्वकर्मा को एसडीएम पद पर प्रोन्नति प्रदान करते हुये उनकी तैनाती बुलन्दशहर में की गई है। हालांकि शासन द्वारा लालजी विश्वकर्मा को प्रोन्नति प्रदान करने की संस्तुति वर्ष 2022 में ही की गई थी परन्तु एक जांच लंबित होने की वजह से प्रोन्नति नहीं प्रदान की गई। बीते 26 जनवरी, 2024 को बिना किसी दण्ड के जांच समाप्त किये जाने के बाद ही प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया।
उक्त के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन नियुक्ति अनुभाग-3 द्वारा 9 सितम्बर, 2022 से प्रोन्नति आदेश जारी किया गया है। शासन द्वारा 20 मार्च को उनकी प्रोन्नति और तैनाती के सम्बंध में विधिवत आदेश जारी किया गया। पदोन्नति के बाद परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों की तरफ से बधाई मिल रही है।