बाइक मिस्त्री की बेटी अंकिता (विश्वकर्मा) ने किया कमाल, बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में बनीं आर्ट्स टॉपर

पटना। वैशाली जिले की अंकिता ने अपनी मेहनत और समर्पण से ना केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि बिहार के शिक्षा क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई। 94.6% अंक के साथ बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करना सच में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अंकिता वैशाली जिले के राजकीयकृत बी.एन. उच्च विद्यालय, सेहान की छात्रा है जिसने आर्ट्स यानी कला संकाय में 94.6% (473 अंक) प्राप्त कर बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया। अंकिता के पिता अनिल कुमार शर्मा बाइक मिस्त्री हैं जो वैशाली जिले के चेहराकलां प्रखण्ड अन्तर्गत गांव सेहान चौक पेठिया के निवासी हैं।
अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि अंकिता बेहद लगनशील और मेहनती छात्रा रही है। कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ उसने एक निजी कोचिंग संस्था से भी सहायता ली, जो उसकी सफलता में सहायक रही। अंकिता की सफलता से परिवार और गांव के लोग फूले नहीं समां रहे हैं तो वहीं जिले के लोगों का सिर भी गर्व से ऊंचा हो गया है।
अंकिता की सफलता पर बिहार लोहार समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। समाज के लोगों का कहना है कि विश्वकर्मा समाज के अंतर्गत आने वाले सभी वर्ग प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं जो गौरव की बात है।