बालोतरा के कृष्ण कुमार लोहार दूर संचार सलाहकार समिति के सदस्य नामित
बालोतरा। जिले के पचपदरा निवासी मारू लोहार समाज के होनहार युवा नेता कृष्ण कुमार लोहार पुत्र पुखराज लोहार को दूर संचार सलाहकार समिति, जोधपुर का सदस्य नामित किया गया है। उपरोक्त जानकारी महाप्रबंधक दूर संचार विभाग जोधपुर द्वारा प्रदान की गई है। कृष्ण कुमार लोहार नवनिर्मित जिला बालोतरा के पचपदरा निवासी हैं। उनके सदस्य नामित होने पर शुभचिंतकों व पार्टीजनों ने बधाई प्रेषित किया है। वंश परम्परागत कारीगर नेता कालूराम लोहार ने कृष्ण कुमार को बधाई देते हुये दूर संचार मन्त्रालय के प्रति आभार प्रकट किया है।
ज्ञात हो कि भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा जिलों में दूर संचार सलाहकार समिति सदस्य स्थानीय सांसद की संस्तुति पर नामित किये जाते हैं। कृष्ण कुमार लोहार ने स्वयं को सदस्य नामित होने पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री व बाड़मेर जैसलमेर के सांसद कैलाश चौधरी, पचपदरा विधयाक अरुण चौधरी व शीर्ष नेताओं सहित सभी का आभार व्यक्त किया है।
-विज्ञापन-