हरीराम सुथार की कलाकृति के कायल हुये न्यायमूर्ति
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के बलोतरा तहसील अन्तर्गत कोरणा निवासी हरीराम सुथार की अद्भुत कला के कायल हुये उच्च न्यायालय राजस्थान के न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास ने खूब प्रशंसा की। न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास, हरीराम सुथार द्वारा बनाये गये एक स्टेज का लोकार्पण करने आये थे। वह उस स्टेज को देख बहुत प्रफुल्लित हुये और जमकर हरीराम की कला की तारीफ किया।
हरीराम सुथार ने अपनी कला की बदौलत लकड़ी पर बारीक नक्काशी के माध्यम से एक स्टेज का निर्माण किया है। यह स्टेज पूरी तरीके से फोल्डिंग है जिसे पैक करके कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसे बनाने में श्री सुथार को साढ़े चार साल लगे। मजे की बात यह कि हरीराम सुथार ने अकेले ही इस स्टेज को बनाया है। यह स्टेज विशेष रूप से शादियो में उपयोग हेतु बनाया गया है। हरीराम सुथार की कला को नमन।