जांगिड़ समाज ने पिलाया शरबत, आमजन की मिली शाबासी
लाडनूं। सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के क्रम में जांगिड़ समाज लाडनूं द्वारा बस स्टैंड स्थित तुलसीदास सर्किल पर राहगीरों को ठण्डा शरबत पिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ युवा प्रतिभा महेश दायमा (एसई जलदाय विभाग, नहर परियोजना) एवं अध्यक्ष लाभचन्द किंजा ने प्रात: 9 बजे किया। शरबत पिलाने का कार्य शाम तक चलता रहा। राहगीरों ने शरबत को स्वादिष्ट और गर्मी में राहत प्रदान करने वाला बताया और भूरी—भूरी प्रशंसा की।
जांगिड़ समाज इस प्रकार की लोकहितकारी गतिविधियां समय—समय पर करता रहता है। इस कार्यक्रम में संगठन के मंत्री कैलाश झिंटावा, कोषाध्यक्ष कमल तिराड़ियां, शिवलाल धनेरवा, सुखदेव रोलीवाल, इंद्रचंद राजोतिया, राम अवतार बोदलिया, रामस्वरूप लदोया, हरदीन अठवासिया आदि उपस्थित रहे। प्रबंधन की कमान युवा टीम ने संभाली जिसमें सुमित तिराड़ियां, गोपाल खलवाड़ियां, जितेंद्र किंजा, देवकीनंदन राजोतिया, मुरली झिंटावा, पंकज लदोया, अमित आसलिया, निरंजन किंजा आदि मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष संस्था के अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहभागियों का आभार जताया।