विश्वकर्मा पुरस्कार के लिये आवेदन आमन्त्रित
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लि0 की तरफ से वर्ष 2018-19 के ‘विश्वकर्मा पुरस्कार’ के लिये जिले के सिद्धहस्त शिल्पियों से कलाकृतियां आमन्त्रित की गई हैं। इस हेतु चयनित कलाकृतियों को प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 25 हजार रूपये दिये जायेंगे। साथ ही 15 हजार रूपये के 3 प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये जा सकते हैं। विश्वकर्मा पुरस्कार में प्रविष्ट हेतु अभिरूचि आवेदन जिसमें कलाकृति एवं शिल्प का नाम उल्लिखित होना आवश्यक है। अभिरूचि आवेदन सादा कागज पर हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड, टीकमगढ़ अथवा सम्बन्धित जिले के हाथकरघा कार्यालय में 30 अप्रैल 2018 तक जमा कराये जा सकते हैं।
समय सीमा में अभिरूचि आवेदन प्रस्तुत करने वाले शिल्पी ही विश्वकर्मा पुरस्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे। अभिरूचि आवेदन में उल्लखित शिल्प कृति पृथक रूप से निर्धारित आवेदन पत्र के साथ 30 सितम्बर 2018 तक सम्बन्धित कार्यालय में जमा करना होगा। यह निर्धारित आवेदन निगम के टीकमगढ़ कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। जिला चयन समिति द्वारा चयनित कलाकृतियां अनुशंसा के साथ विकास केन्द्रों द्वारा निगम, मुख्यालय भेजा जायेगा। निगम मुख्यालय भोपाल में कोई भी कालाकृति सीधे स्वीकार नहीं की जायेगी। नियम एवं विवरण मुख्यालय भोपाल एवं टीकमगढ़ कार्यालय में उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी निगम के टीकमगढ़ कार्यालय के फोन नं0— 07683-240358 से प्राप्त की जा सकती है।
Iam vishwakarma
Ram ashish suthar
Nice
I am viswakarma
Kisme utkars karya ke liaa
बहुत बडीया लगा
Veri nice performance