विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा का होली मिलन समारोह सम्पन्न
लखनऊ। विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा, मकबूलगंज, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विश्वकर्मा समाज के लोग सम्मिलित हुए। सभी ने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाया, गले मिले और होली की शुभकामनाएं दीं। पुरुषों और महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर समारोह की शोभा बढ़ाई।
सभा के महामंत्री अरूण विश्वकर्मा ने सभा की ओर से सभी का हार्दिक अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, राम कृष्ण विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, उदय चंद्र विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा तथा ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा, मकबूल गंज, लखनऊ के कोषाध्यक्ष महाबीर प्रसाद विश्वकर्मा व उपाध्यक्ष विपिन शर्मा आदि के अलावा अनेक विश्वकर्मा बंधु उपस्थित थे।