जांगिड़ ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न
मेरठ। प्रतिष्ठित क्षेत्र पूरेश्वर महादेव के निकट गांव उखलीना में जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया। समारोह में जनपद मेरठ के साथ ही मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, शामली, मथुरा, दिल्ली से सैकड़ों समाज बंधुओं ने समारोह को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी भुललन सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ ऋषि अंगिरा के चित्र पर माल्यार्पण और आरती द्वारा किया गया। मंच संचालन पूर्व महामंत्री, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा, उत्तर प्रदेश एवं प्रदेश प्रभारी, विश्वकर्मा एजुकेशन ट्रस्ट, दिल्ली यशपाल एस जांगिड़ द्वारा किया गया।
होली मिलन समारोह के मुख्य संयोजक रवि दत्त जांगिड़ (पूर्व प्रधान उखलीना एवं वरिष्ठ उपप्रधान, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, दिल्ली) ने सभी आगंतुको का हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को संगठित और मज़बूत करने के लिए इस प्रकार के आयोजन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए सभी समाज बंधुओ को ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में जांगिड़ समाज के उद्योगपति, समाजसेवी, तथा समाज की विभिन्न संस्थाओ से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा भाजपा के स्थाननीय नेताओं की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, जिला सभा, जनपद मेरठ के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह जांगिड़, मंत्री संजय कुमार स्टील, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जांगिड़, पूर्व जिला अध्यक्ष तथा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा जांगिड़ (बिल्ले) का विशेष योगदान रहा। मशहूर मिमिकरी आर्टिष्ट अनिल कुमार शर्मा ने अपने अभिनय से खूब तालियां बटोरी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की बधाई दी।
प्रदेश प्रभारी राधे श्याम जांगिड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिनन्दन जांगिड़, पूर्व महामंत्री महासभा चंद्रपाल भारद्वाज़, समाजसेवी देवीसिंह जांगिड़ ठेकेदार, योगेंद कुमार जांगिड़, मुकेश कुमार जांगिड़, ध्यान सिंह जांगिड़, अनिल कुमार जांगिड़, नरेन्द्र कुमार जांगिड़, पूर्व विधायक जीतेद्र सतवाई, पूर्व विधायक जगत सिँह एडवोकेट, धर्मवीर सिंह राज्य मंत्री, मंचासीन रहे। मौके पर नरेन्द्र कुमार सुराना, अनिल कुमार शर्मा, मास्टर मांगलसेन जांगिड़, अरविन्द शर्मा, मुकेश जांगिड़, सुभाष जांगिड़, सत्यप्रकाश पिलाना, संजीव जांगिड़, रोहित जांगिड़, मोहित जांगिड़, सत्यपाल जांगिड़, रविंदर जांगिड़ उपस्थित रहे।