सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में विश्वकर्मा समाज के चार लोग, शिवबली विश्वकर्मा प्रदेश सचिव नियुक्त

लखनऊ। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की सूची में विश्वकर्मा समाज के चार लोगों को जगह मिली है। वाराणसी निवासी शिवबली विश्वकर्मा को प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। वह इसके पूर्व भी प्रकोष्ठ के सचिव रह चुके हैं। उपरोक्त सूची समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के हस्ताक्षर से जारी की गई है।
शिवबली विश्वकर्मा को प्रदेश सचिव बनाये जाने के साथ ही तीन अन्य को विशेष आमन्त्रित सदस्य बनाया गया है। विशेष आमन्त्रित सदस्यों में पूर्व मन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा, सहारनपुर निवासी इं0 विजेश शर्मा व लखनऊ निवासी राकेश विश्वकर्मा का नाम है। इन नेताओं को प्रकोष्ठ में नियुक्त किये जाने पर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।