अखिल भारतीय पांचाल महासभा जालौन ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
जालौन। अखिल भारतीय पांचाल महासभा जालौन ने बीते 12 जुलाई को एक समारोह आयोजित कर प्रतिभाओं का सम्मान किया। मेधावी छात्र—छात्राओं को सम्मानित करने का यह समारोह राधा पैलेस उरई में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्राम शर्मा थे।
सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा लखनऊ के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी शिव सागर शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मन्त्री हरिमोहन पांचाल उरई, प्रदेश उपाध्यक्ष मैयादीन पांचाल, अशोक कुमार पांचाल जिलाध्यक्ष जालौन, रामशंकर पांचाल जिला उपाध्यक्ष, कोमेश पांचाल जिला महासचिव, घनश्याम दास पांचाल जिला कोषाध्यक्ष जालौन, अनिल पांचाल कुकरगांव, ज्ञानदास ठेकेदार, दिलीप जैसारी, शिवकुमार पांचाल पत्रकार बघोरा, रमेश पत्रकार, आशीष हथना, गयादीन पिरोना, मातादीन नूनसाई, लल्लूराम दमा, कृपाराम छानी, रामनरेश सिहारी, हरिबाबू बड़ागांव, राजू पांचाल इमिलिया, श्यामबाबू बीजापुर, विनय पाँचाल शहजादपुरा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।