घर लौटे फौजी चेहर कुमार सुथार का हुआ भव्य स्वागत

अहमदाबाद। जब देश की सीमा पर हमारे जवान जागते हैं तब हम सभी आराम की नीद सोते हैं। देश के जवानों का नाम आते ही हमारा सर गर्व से उठ जाता है, देश के हर एक जवान के दिल में देशभक्ति के जज्बा बसा हुआ है। नौजवानों को देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना होती है। ऐसे ही देशभक्ति के रंग में रंगे हुए विश्वकर्मा समाज के नौजवान भी होते हैं। तब अपना सीना गर्व से और फूल जाता है जब कोई नौजवान देश की सीमा की रक्षा करता है।
विश्वकर्मा समाज के नौजवान चेहर कुमार सुथार 17 साल फ़ौज की सेवा करके अपने घर वापस आये हैं। उनके गांव आते ही घर, गांव के लोगों के साथ रिश्तेदारों और मित्रों ने उनका भव्य स्वागत किया और खुशियां मनाई।
चेहर कुमार सुथार के गांव लौटते ही गांव के लोगों और रिश्तेदारों में उत्सव का माहौल बन गया। समाज और गांव के लोगो ने भारतीय नौजवान का दिल से स्वागत किया। फौजी और उनके परिवार को खुली जीप में बैठाकर रोड शो करके फूलों की बारिश के साथ स्वागत किया गया।
अखिल विश्वकर्मा युवा संघ के द्वारा इस भारतीय फौज के जवान चेहर कुमार सुथार का स्वागत धूमधाम से किया गया। इस सत्कार समारोह में अखिल विश्वकर्मा युवा संघ के पदाधिकारीगण ओर सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- उमेशभाई गज्जर