10वीं में फेल प्रिंस पांचाल का कमाल, हल्के विमानों के 35 मॉडल बनाकर कर दिया हैरान
बडोदरा। गुजरात के बडोदरा में रहने वाले 17 वर्षीय प्रिंस पांचाल की प्रतिभा देखकर आज हर कोई दंग है। प्रिंस ने 35 हल्के स्वदेशी विमान के मॉडल बनाए हैं, जिन्हें रिमोट के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। हैरानी की बात ये भी है कि प्रिंस 10वीं में सभी विषयों में फेल हैं, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट को पहचाना और फ्लेक्स, बैनर और होर्डिंग के मैटेरियल से हल्के विमानों का मॉडल प्रस्तुत किया।
प्रिंस इस काम के पीछे अपने दादा जी को प्रेरणा बताते है। प्रिंस ने कहा ”मेरे दादाजी ने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। मैं कक्षा 10 में सभी छह विषयों में फेल हो गया और घर पर बेकार बैठा था। मैंने इन विमानों को बनाने के लिए अपने घर के बाहर लगाए गए बैनर, होर्डिंग्स और फ्लेक्स का इस्तेमाल किया है।”
हालांकि प्रिंस अब भी दसवीं पास करना चाहते हैं, लेकिन पढ़ाई में उनका मन नहीं लगता है। प्रिंस बताते हैं, ”मैं सबसे पहले 10वीं पास करना चाहता हूं लेकिन मैं जब भी पढ़ने के लिए बैठता हूं मुझे सिर में भारीपन लगने लगता है। मेरी कॉलोनी में लोग मुझे ‘तारे जमीन पर वाला लड़का’ कहते हैं।”
बता दें कि ‘तारे जमीन पर’ बॉलीवुड की एक फिल्म है, जिसे आमिर खान ने बनाया है। इसमें आमिर के साथ दर्शील सफारी मुख्य भूमिका में हैं। दर्शील इसमें डिसलेक्सिया से पीड़ित एक बच्चे की भूमिका निभाते हैं और आमिर शिक्षक के रुप में पढ़ाई से हटकर उसकी छिपी हुई पेंटिंग की प्रतिभा को पहचानते हैं।
[wpdevart_youtube width=”640″ height=”385″ autoplay=”0″ theme=”dark” loop_video=”0″ enable_fullscreen=”1″ show_related=”1″ show_popup=”0″ thumb_popup_width=”213″ thumb_popup_height=”128″ show_title=”1″ show_youtube_icon=”1″ show_annotations=”1″ show_progress_bar_color=”red” autohide_parameters=”1″ set_initial_volume=”false” initial_volume=”100″ disable_keyboard=”0″]QZ6opTpaGF4[/wpdevart_youtube]
—साभार