डॉ० सन्त लाल को मिलेगा विन्ध्य आईकॉनिक बिजिनेस अवार्ड

रायबरेली। स्नेहा इवेण्ट एण्ड मैनेजमेन्ट, मुम्बई का प्रतिष्ठित विन्ध्य आईकॉनिक बिजिनेस अवार्ड-2025 शहर के दूरभाष नगर निवासी डॉ० सन्त लाल को मिलेगा। डॉ० सन्त लाल को यह अवार्ड हिंदी के प्रचार-प्रसार और संवर्द्धन में उल्लेखनीय योगदान के लिये दिया जायेगा। उद्योग, समाज सेवा, साहित्य, कला-संस्कृति, संगीत, कृषि, खेल और सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले देश को इक्यावन विभूतियों की नाम अवार्ड सूची में शामिल है।
सफेद शेर की धरती रीवा स्थित ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सभागार में 04 मार्च 2025 को आयोजित भव्य समारोह में डॉ० सन्त लाल को विन्ध्य आईकॉनिक अवार्ड-2025 से नवाजा जायेगा। ज्ञातव्य हो कि डॉ० सन्तलाल जन जागरण संस्थान के सचिव और. देवास्ता टक्टिकल सॉल्यूशन्स प्रा. लि० के मुख्य भाषा सलाहकार है। हिंदी सेवा के लिये इन्हें कबीर कोहिनूर अवार्ड, साहित्य शिरोमणि सम्मान सहित अब तक अनेक सम्मान-अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।
डॉ० सन्तलाल की इस उपलब्धि पर ललित बाजपेयी डॉ० वैशाली चंद्रा, अभिमन्यु सिंह, सूबेदार एस० के बाजपेयी, डॉ० स्नेहलता, डॉ० चम्पा श्रीवास्तव, डॉ० सन्तोष विश्वकर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कृत दया शंकर, प्रो० अशोक कुमार, डॉ. संजय सिंह, विभा ओझा, डॉ० एस०पी० अग्निहोत्री, मनीष श्रीवास्तव, फतेह बहादुर गौतम, आरती जायसवाल, ब्रजेन्द्र बाजपेयी, प्रमोद शंकर शुक्ल आदि ने बधाई दी है।