विश्वकर्मा समाज की बैठक में विश्वकर्मा पूजा पर चल समारोह निकालने पर चर्चा
भोपाल। झीलों की नगरी से सटे इलाके गुदावल जिला रायसेन स्थित श्री विश्वकर्मा मन्दिर कंकाली धाम में विश्वकर्मा समाज की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के तत्वावधान में आगामी 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा को भोपाल में विशाल चल समारोह निकालने पर विस्तृत चर्चा हुई। इसी के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सकल विश्वकर्मा समाज की विशाल महापंचायत आयोजित करने एवं विधानसभा चुनाव में रुचि रखने वाले विश्वकर्मा समाज के उम्मीदवारों का समर्थन करने जैसे अहम मुद्दों पर भी सार्थक चर्चा हुई।
बैठक में भोपाल के सभी वरिष्ठ समाजबंधु सहित इंदौर, शाजापुर, आगर जिलों से भी सामाजिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे। बैठक का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा एवं के0के0 विश्वकर्मा ने किया। अंत में उपस्थित सभी समाजबंधुओं का आभार सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा ने माना।
—मुकेश विश्वकर्मा