राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर भाजपा विधायक की सदन से बर्खास्तगी की मांग
जौनपुर। बिहार के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर द्वारा 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा की फोटो से छेड़छाड़ करने से आहत अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जौनपुर के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जन प्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन करने व सामाजिक अपराध करते हुये धर्मिक भावना से खिलवाड़ व असंख्य लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाने वाले विधायक की सदन से बर्खास्तगी की मांग की गई है।
विधायक ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र में उनके मुख पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुख लगाकर भगवान विश्वकर्मा व आधुनिक शिल्पकार के रूप में मोदी की पूजा की थी। इस तरह का कार्य, प्रदर्शन व कथन किसी जन प्रतिनिधि द्वारा किया जाना व कहा जाना वर्ग व समुदाय की भावनाओं को आहत व अपमानित करती हैं।
विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के लोग वरिष्ठ भाजपा नेता व बिहार सरकार में मन्त्री शाहनवाज हुसैन द्वारा विधायक के कृत्य का समर्थन करने की निन्दा करते हुये उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की मांग किया है। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष सोचनराम विश्वकर्मा, जियालाल विश्वकर्मा, गौरव विश्वकर्मा एडवोकेट, राधेश्याम विश्वकर्मा एडवोकेट, आशुतोष विश्वकर्मा एडवोकेट, हीरालाल विश्वकर्मा, लालजी विश्वकर्मा, के0के0 विश्वकर्मा, साहब लाल विश्वकर्मा, रामआसरे विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।