डी0 मुर्गसेलवम ने मनाया 60वां जन्मदिन, देश भर से जुटे लोगों ने दी बधाई

0
Spread the love

चेन्नई। दक्षिण भारत के विश्वकर्मा समाज की बड़ी मजबूत हस्ती, सामाजिक कार्यों में सदैव समर्पित व सभी के प्रति सेवाभाव की भावना रखने वाले डी0 मुर्गसेलवम ने अपना 60वां जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया। श्री मुर्गसेलवम विश्वकर्मा सन्धना धर्म ट्रस्ट एवं धर्मलिंगम नागमाल एजुकेशनल ट्रस्ट चेन्नई के संस्थापक व चेयरपर्सन भी हैं। चेन्नई से 70 किलोमीटर दूर महाबलीपुरम में स्थित फोर प्वाइंट रिसार्ट के कान्फ्रेन्स हाल में सम्पन्न जन्मदिन समारोह में देश के कोने—कोने से लोगों ने पहुंचकर जन्मदिन की बधाई व शुभकामना दिया।


दो दिन चले इस कार्यक्रम में स्थानीय रीतिरिवाज के अनुसार पूरा कार्यक्रम धार्मिक अनुष्ठान पर आधारित रहा। 20 जुलाई को पूजा पाठ से शुरू हुआ समारोह 21 जुलाई को पूजापाठ के साथ ही सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में दक्षिण भारत के विश्वकर्मा वंशीय ब्राह्मणों की पूजनशैली देखने लायक थी। कार्यक्रम का कोई भी हिस्सा बिना पूजापाठ के नहीं सम्पन्न हुआ।


जन्मदिन तो 21 जुलाई को था, परन्तु एक दिन पहले ही पूजापाठ प्रारम्भ हो गया था। पूजापाठ के साथ ही अतिथियों का सम्मान व गरीबों में आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। डी0 मुर्गसेलवम ने समारोह में पधारे कई आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, पत्रकार, समाजसेवी व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया। श्री सेलवम ने कई गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान किया। उन्होंने लोगों के बीच पौधों का भी वितरण किया।


श्री मुर्गसेलवम द्वारा आयोजित इस अविस्मरणीय जन्मदिन समारोह में सम्मानित होने वालों में एस0 मधुसूदनाचारी विधानसभा अध्यक्ष तेलंगाना, आईएएस पी0एन0 श्रीनिवासाचारी, आईएएस प्रभाकर, यूपीएससी—2017 टापर अनुदीप दुरीशेट्टी, वाराणसी भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री राम0वी0 सुतार के सुपुत्र मूर्तिकार अनिल सुतार, मिस इण्डिया डेलीवुड—2016 कंचन विश्वकर्मा, माइक्रोमैक्स के निदेशक राहुल शर्मा के पिता पी0एल0 शास्त्री, पूर्व आईपीएस कैलाश शर्मा, केन्द्रीय मन्त्री महेश शर्मा के सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश सिंह एडवोकेट, प्रचार्य सुरेश शर्मा, आब्जर्वर डान पत्रिका के सह सम्पादक दिनेश गौड़, अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश शर्मा प्रमुख रहे।


इस ऐतिहासिक अवसर पर पूर्व आईआर एस ओ0पी0 शर्मा, विद्यासागर जांगिड़, न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप आफ एजुकेशन ग्रुप रायबरेली के मैनेजिंग डाइरेक्टर शशिकान्त शर्मा, यूपी विधानसभा के पूर्व विशेष सचिव डा0 सी0पी0 शर्मा, उद्योगपति व समाजसेवी होरीलाल शर्मा, समाजसेवी दिनेश वत्स, समाजसेवी वेदप्रकाश शर्मा, सुभाष पांचाल, हरीश शर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, भाजपा नेता बंगारू बाबू, वेंकट विश्वकर्मा, डी0पी0 विश्वकर्मा, अवधेश शर्मा एडवोकेट सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
सभी लोगों ने डी0 मुर्गसेलवम को जन्मदिन की बधाई व शुभकामना दिया। उनके दीर्घायु होने की कामना के साथ ही लोगों ने इस ऐतिहासिक मंच पर सभी को एकत्र करने के लिये धन्यवाद भी दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा समाज के गौरव एस0 मधुसूदनाचारी विधानसभा अध्यक्ष तेलंगाना ने किया।

—कमलेश प्रताप विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: