बिहार भाजपा विधायक ने किया भगवान विश्वकर्मा का अपमान, भगवान के चेहरे पर लगाया मोदी का चेहरा
लखनऊ। देश के विभिन्न राजनीतिक दलों में कोई न कोई जिम्मेदार ऐसा कृत्य कर ही जाता है जिससे उसका व उसकी पार्टी की भी थू-थू होती है। ऐसा ही नया और बेहद निन्दनीय कृत्य किया है बिहार प्रदेश के मधुबनी जिले के बिस्फी से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने। विधायक ने भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर इतना घृणित कार्य किया है जो अक्षम्य है। विधायक ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र में उनके चेहरे के स्थान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा लगाकर पूजा किया। विरोध जताने पर विधायक हरिभूषण ठाकुर ने यह कहा कि नरेन्द्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं इसलिए उन्होंने ऐसा किया। परन्तु विधायक का यह कृत्य बिल्कुल अक्षम्य है। उन्हें कतई यह अधिकार नहीं है कि वह भगवान के चेहरे पर मोदी का चेहरा लगाकर पूजा करें। भाजपा विधायक के इस कृत्य से पूरे देश के विश्वकर्मा वंशियों में आक्रोश है जो कभी भी सड़क पर उतर सकता है।
इस मामले में भारतीय नवक्रान्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अरविन्द कुमार विश्वकर्मा ने विधायक के इस कृत्य की घोर निन्दा की है। उन्होंने कहा कि यह संयोग है कि 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा के दिन ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। यदि विधायक को भगवान विश्वकर्मा की बजाय नरेन्द्र मोदी की पूजा करनी थी तो उनकी फोटो रखकर करते परन्तु भगवान विश्वकर्मा के चेहरे पर मोदी का चेहरा लगाकर पूरे देश के आस्थावान लोगों की भावना आहत किया है। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि विधायक उक्त कृत्य के लिये माफी मांगे और भारतीय जनता पार्टी उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दण्डित करे। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो भारतीय नवक्रान्ति पार्टी विरोध प्रदर्शन के साथ ही उन्हें दण्ड दिलाने के लिये न्यायालय का सहारा लेगी।
कुछ लोग ईर्षा वश और कुछ लोग अज्ञानता वश ऐसा कार्य करते हैं, ऐसे लोगों को किसी भी जिम्मेदारी वाले पद पर नहीं रहना चाहिए, हरिभूसन ठाकुर ऐसे ही लोगों की श्रेणी में आते हैं, उनकी इस हरकत से लगता हैं, हम इसकी घोर निन्दा करते हैं साथ ही विधायक के इस्तीफे की भी मांग करते हैं, विधायक प्रतिनिधि पार्टी सहित विश्वकर्मा भगवान से माफी मांगे सामूहिक तौर पर।
हरी भूषण ठाकुर हम इसकी घोर निंदा करते हैं तथा साथ ही है विधायक पद से इस्तीफा की मांग करते हैं और विधायक पद पार्टी सहित विश्वकर्मा भगवान से माफी मांगे तत्काल इस्तीफा की मांग करें
हरी भूषण ठाकुर हम इसकी घोर निंदा करते हैं तथा साथ ही है विधायक पद से इस्तीफा की मांग करते हैं और विधायक पद पार्टी सहित विश्वकर्मा भगवान से और विश्वकर्मा समाज से माफी मांगे तत्काल इस्तीफा दे ।
शर्मनाक, निंदनीय, विवेकहीन कृत्य, दिवालिया विवेक, पिछड़ेपन, चाटुकारिता, घटिया और नीच सोच। ऐसा आदमी आमजन का नेता कतई नहीं हो सकता है।
ऐसी घटिया सोच रखने वाले व्यक्ति को तत्काल उसके पद से बर्खास्त कर देना चाइए। और ऐसे व्यक्ति को पहले तो कोई पद देना ही नहीं चाइए। और ये सब भाजपा सरकार मे ही हो सकता है