कारीगर नेता कालूराम लोहार ने “विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड” गठन के लिये कांग्रेस नेता पुखराज पाराशर से की मुलाकात
जयपुर। दशकों से वंश परम्परागत कारीगरों की लड़ाई लड़ रहे कारीगर नेता व अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कालूराम लोहार ने राजस्थान में “विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड” का गठन करने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसके साथ ही जन अभियोग निवारण समिति राजस्थान के चेयरमैन पुखराज पाराशर से भी मिलकर बोर्ड गठन के लिये मंथन किया और एक मांगपत्र दिया। यह मुलाकात बीते फरवरी माह में हुई। श्री लोहार के पुखराज पाराशर से मिलने के बाद श्री पाराशर के ही नेतृत्व में जांगिड़-सुथार समाज के लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बोर्ड गठन की मांग की है।
इसी 3 अप्रैल को जयपुर में जांगिड़-सुथार समाज के एक स्नेह सम्मेलन के बाद बड़ी संख्या में लोग प्रतिनिधि मंडल के रूप में मुख्यमंत्री से मिलकर मांगपत्र सौंपा। इस मांगपत्र में विश्वकर्मा जयन्ती का अवकाश व विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड गठन की मांग अंकित है। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व पुखराज पाराशर व कांग्रेस विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने किया। कारीगर नेता कालूराम लोहार ने सन्तुष्टि के साथ उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शीघ्र ही इस पर विचार करते हुये बोर्ड का गठन करेंगे। उन्होंने फिर से मांगपत्र की कॉपी मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। ज्ञात हो कि कालूराम लोहार भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर “विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड” गठन की मांग कर चुके हैं।