कानपुर की अंजलि विश्वकर्मा को यूपीएससी में मिली सफलता, 158 रैंक पाकर बनी आईएएस

Spread the love

कानपुर। अंजलि विश्वकर्मा ने यूपीएससी-2020 के घोषित परिणाम में 158 रैंक पर सफलता प्राप्त करते हुये पूरे परिवार व समाज को गौरवान्वित किया है। कानपुर निवासी अरुण विश्वकर्मा की बेटी अंजलि अपनी बेजोड़ प्रतिभा का प्रदर्शन कर आईएएस बन गई है।

अंजलि विश्वकर्मा

अंजलि के चाचा राकेश शर्मा ने बताया कि, हम चार भाई हैं जिनमें सबसे बड़े भाई अरुण विश्वकर्मा हैं, अंजलि उन्हीं की बड़ी बेटी है। अरुण ने भी अपनी पूरी शिक्षा कानपुर से प्राप्त की और रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत ओएलएफ फैक्ट्री देहरादून में पोस्टिंग हुई। पांच वर्ष पूर्व ही उनका स्थानांतरण कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ है। बताया कि अंजलि विश्वकर्मा का जन्म कानपुर में हुआ था। 12वीं तक की पढ़ाई देहरादून से की, उसने 12वीं की परिक्षा में टॉप किया था। उसके बाद वह कानपुर आ गई और बीटेक एरो स्पेस इंजीनिरिंग कानपुर आईआईटी से की।

अंजलि विश्वकर्मा के चाचा राकेश शर्मा

बीटेक करने के बाद अंजलि ने कुछ वर्ष जॉब क्या फिर यूपीएससी की तैयारी में लग गई। अंजलि की लगनशीलता और मेहनत रंग लाई, यूपीएससी में 158 रैंक प्राप्त कर युवाओं के लिये कुछ कर गुजरने की प्रेरणा बन गई है। अंजलि ने पूरे परिवार और समाज का नाम गौरवान्वित किया है। राकेश शर्मा ने बताया कि अंजलि की छोटी बहन आरुषि विश्वकर्मा भी पढ़ने में बहुत अच्छी है। उसने भी 2019 में आईआईटी बाम्बे से मैथ से एमएससी किया है। अंजलि की माता नीलम विश्वकर्मा गृहिणी हैं। अंजलि अपने दादा-दादी, माता-पिता के साथ कानपुर में ही रहती है।

अंजलि विश्वकर्मा की सफलता पर विश्वकर्मा समाज के तमाम संगठनों, समाजसेवियों और नेताओं ने बधाई व शुभकामना दिया है।

28 thoughts on “कानपुर की अंजलि विश्वकर्मा को यूपीएससी में मिली सफलता, 158 रैंक पाकर बनी आईएएस

  1. समाज के जो भी बच्चें UPSC पास किए हैं उन सभी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ।ईश्वर की कृपा से हमारे समाज के बच्चें इस जगत मे अपने माता पिता और समाज का नाम रोशन करें।

    1. Every viswakarma across country feel honoured because of anjali success. It’s a inspiration for other youth ,aspiring for such a challanging career in thier life.congratulation to her parent as well as anjali viswakarma.

    1. Congratulations on your success .
      You will be a source of inspiration to many young people of our society.
      My blessings

  2. आपको ओर आपके पूरे परिवार को आज़ाद हिन्दू ,हरियाणा की तरफ से ढेरो शुभकामनाएं,
    9355999899

  3. बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।।आज आप पूरे विश्वकर्मा समाज की प्रेरणाश्रोत बन गई ।।बहुत ही गौरवपूर्ण काम किया आपने बहुत बहुत बधाई।।।

  4. Congratulations, you have done a fabulous job.
    You have made us high and we all proud of you.
    Our society is so pleased

  5. Congratulations, Anjali ji you have done a fabulous job.
    You have made us high and we all proud of you on your great success.
    Your great success will motivate to our vishkarma society .

    Dr. Shri Krishna Sharma ( Vishwakarma Community)
    Coordinator(MGMG ) & Chief Officer( Tech.) Group -A
    ICAR-IARI ,Department of Agril. Research & Education,Ministry of Agriculture & Farmers& Welfare
    Govt. of India Pusa ,New Delhi

  6. Congratulations,
    आज आप पूरे विश्वकर्मा समाज की प्रेरणाश्रोत बन गई ।।बहुत ही गौरवपूर्ण काम किया आपने बहुत बहुत बधाई।।।

Leave a Reply to Ravi Vishwakarma Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: