अमित कुमार ने बिहार बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा टॉप-3 में पाई सफलता
वैशाली (सूरज शर्मा)। स्थानीय पकौली स्थित जय गोविंद हाई स्कूल के अमित कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित दसवीं की परीक्षा में टॉप थ्री में आकर स्कूल और जिला इलाके का नाम रोशन किया। दाऊद नगर निवासी स्वर्गीय पप्पू शर्मा एवं कंचन शर्मा का बेटा अमित कुमार काफी कठिन परिस्थितियों के बीच पढ़ा और पूरे बिहार राज्य में टॉप 3 में अपना स्थान पक्का किया।
कठिनाइयों के बीच जीने वाले अमित कुमार दसवीं बोर्ड परीक्षा में 469 अंक लाकर ना सिर्फ अपने परिवार बल्कि गांव और प्रखंड का नाम रोशन किया। ग्रामीणों ने बताया कि बचपन में ही उनके पिता गुजर गए थे लेकिन कई लोगों ने इसकी प्रतिभा देखकर उसे सहयोग किया। दाउदनगर के ही विद्या जन अकादमी में उसे 8वीं तक फ्री शिक्षा दी गई। रिश्ते में चाचा रोशन शर्मा आठवीं वर्ग तक कोचिंग संस्थान के मुकेश की मदद से उसकी पढ़ाई जारी रखने में काफी मदद की।
पिता की मौत के बाद दादा गंगा सागर शर्मा उसका हर वक्त हौसला बढ़ाते रहे। अमित ने बताया कि परीक्षा के कुछ दिन पहले उसकी तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी जिससे वह फाइनल रिवीजन नहीं कर पाया। यदि उसकी तबीयत खराब ना होती तो वह टॉपर हो सकता था। वह आगे चलकर सिविल सर्विस में जाना चाहता है। दादा गंगाधर शर्मा और दादी शांति शर्मा ने बस इतना कहा कि मुझे अपने पोते पर गर्व है।