आल मीडिया काउंसिल का फिल्म अवॉर्ड 26 सितम्बर को
अहमदाबाद। आल मीडिया काउंसिल तथा विश्वकर्मा फिल्म्स द्वारा 26 सितम्बर 2020 को फिल्म अवार्ड गुजरात में किया जायेगा। आल मीडिया काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा विश्वकर्मा फिल्म्स के प्रोड्यूसर ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा दी यह जानकारी दी है। गुजरात फिल्म फेयर सम्मान समारोह-2020 का आयोजन आल मिडिया काउंसिल तथा विश्वकर्मा फिल्म्स द्वारा 26 सितम्बर को किया जा रहा है जिसमें सम्मानित होने वाले कुछ नाम आयोजन समिति की तरफ से जारी किया गया है। जिसमें विक्रम बारोट गुजराती अभिनेता, हेमंत चौहान, धर्मिष्ठा पटेल, धर्मी पटेल, बावरा एण्ड पार्टी, अरविंद शुक्ला एंकर, राजल बारोट, छप्पन भाई, नरेश कनोडिया, कृष्णा झाला, संजय सिंह चौहान एक्टर डायरेक्टर, प्रगनाबा जाडेजा एक्ट्रेस, किंजल दवे सिंगर, झील जोशी, झील मेहता, अरविंद वेगड़ा, मल्हार ठाकर, सिद्धार्थ रादणिया, ममता सोनी एक्ट्रेस, प्रदीप जांगिड़ प्रमुख हैं।
ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा (अध्यक्ष, आल मिडिया काउंसिल एवं प्रोडूयूसर विश्वकर्मा फिल्म्स) ने बताया कि अवॉर्ड के लिये उपरोक्त लोगों का चयन किया जा चुका है बाकी और नाम पर विचार किया जा रहा है।