अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा नववर्ष अभिनन्दन समारोह आयोजित

मेरठ। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, जिलासभा मेरठ द्वारा “नववर्ष अभिनन्दन समारोह” बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेशसभा के वरिष्ठ उपमन्त्री एवं प्रदेश प्रवक्ता यशपाल जांगिड़ ने किया। जिलासभा के पदाधिकारियों द्वारा बहुत ही सफल आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम जांगिड़ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी व महासभा के संरक्षक रघुवीर सिंह आर्य ने किया तथा संचालन प्रदेशसभा के वरिष्ठ उपमन्त्री एवं प्रदेश प्रवक्ता यशपाल जांगिड़ ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में पूरण चंद आर्य (प्रदेश प्रभारी, उत्तर प्रदेश), ब्रह्मदत्त जांगिड़ (उपाध्यक्ष, महासभा), चन्द्रपाल भारद्वाज (महामंत्री, महासभा), आर0पी0 सिंह (प्रभारी, दिल्ली प्रदेश), देवीसिंह (ठेकेदार, समाजसेवी), सुनील कुमार (जिला अध्यक्ष बागपत), धर्मपाल शर्मा (उपाध्यक्ष, महासभा), मुकेश कुमार (उपाध्यक्ष, महासभा), हरपाल शर्मा (उपाध्यक्ष, महासभा), बिजेंद्र कुमार जांगिड (जिलासभा गाजियाबाद अध्यक्ष) ओमप्रकाश शर्मा (संरक्षक, प्रदेशसभा), सत्य प्रकाश (अध्यक्ष, ब्लॉकसभा, पिलाना) तथा रविदत्त प्रधान (उपाध्यक्ष, प्रदेशसभा) रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्री विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ—साथ मुख्य रूप से वक्ताओं ने समाज को शिक्षित कर आत्मनिर्भर होने तथा औरों को भी रोजगार देने लायक बनने पर विशेष जोर दिया। चंद्रपाल भारद्वाज ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए सभी से आवाहन किया तथा नववर्ष में महासभा के उत्थान के लिए सभी से सहयोग के लिए आग्रह किया। इस शुभ अवसर पर सभी उपस्थित अतिथियों को नववर्ष का कैलेंडर और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। जिलाध्यक्ष ब्रह्मदत्त जांगिड़ (बिल्ले) ने सभी अतिथियों व आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
—यशपाल एस जांगिड़