एडवोकेट गौरव विश्वकर्मा के प्रयास से फर्जी फंसाये गये युवक को हाईकोर्ट से मिली जमानत

प्रयागराज। आजमगढ़ निवासी शिवप्रकाश विश्वकर्मा उर्फ छोटू को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जमानत दे दी है, वह पिछले एक साल से जेल में बन्द था। आज़मगढ़ पुलिस ने उसे 124 किलो 920 ग्राम गांजा तस्करी के आरोप में 29 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था। साजिश के तहत उसे तस्करी में सह अभियुक्त बनाया गया था।
अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है इसलिये उसे जमानत दी जाती है। उच्च न्यायालय की एकल पीठ के समक्ष युवा अधिवक्ता गौरव विश्वकर्मा व डॉ0 एस0के0 यादव की ओर से गांजा तस्करी के आरोपी शिवप्रकाश विश्वकर्मा उर्फ छोटू की जमानत याचिका पर पैरवी की गई।