विश्वकर्मा युवा रक्तदान शिविर में 45 लोगों ने किया रक्तदान

0
Spread the love

भिलाई। श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण केंद्र (युवा प्रकोष्ठ) के तत्वाधान में श्री विश्वकर्मा पूजा स्थल, सड़क-2, सेक्टर-2, में “युवा रक्तदान शिविर” का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमप्रकाश पाण्डेय (कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़) रहे। विशेष अतिथि रश्मि सिंह व डॉ0 अंकित शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबास शर्मा (अध्यक्ष, श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण केंद्र) ने किया।


कार्यक्रम का आरम्भ भगवान विश्वकर्मा के तैलचित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर किया गया। बालाजी ब्लड बैंक की 5 सदस्यीय टीम पूरे चिकित्सा उपकरण से परिपूर्ण उपस्थित रही जहां 45 युवाओं ने रक्त कोष में रक्तदान किया। समाज के महासचिव ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य गंभीर बीमारी और ऑपरेशन से पीड़ित मरीज़ों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। शिविर में 17 वर्ष से 58 वर्ष के उम्र के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ रक्तदान किया। मंच का संचालन मुकेश विश्वकर्मा और सुचित्रा शर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि विश्वकर्मा समाज जनकल्याण कार्यों में अहम भूमिका निभा रहा है जो अन्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। समाज से व्यक्ति और संस्कार का निर्माण होता है, हर व्यक्ति समाज के बिना अधूरा है। समाज का उपयोग अपने स्वार्थ के लिए नहीं होना चाहिए आप समाज को कुछ दें, उसका ईश्वर प्रतिफल देगा।
मुख्य अतिथि प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं पार्षद रश्मि सिंह ने रक्तदाता प्रवीण चंद्र शर्मा, सुभाष पांचाल, विजय विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, राजकुमार शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, राजकुमार शर्मा, आनंद विश्वकर्मा, विजय शंकर शर्मा, विनोद शर्मा, जय नारायण शर्मा, सनी शर्मा, मनोज शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, आकाश सूर्यवंशी, नवीन शर्मा, बिट्टू राव, मोहन शर्मा, मनोज कुमार शर्मा ( केम्प-1), प्रफुल्ल शर्मा, बसंत शर्मा, जीतेन्द्र सिंह, आसिफ हुसैन, मनीष कुमार दुबे, देवेंद्र विश्वकर्मा, नितीश विश्वकर्मा, बिंध्या चौधरी, अमरेश कुमार, संतोष विश्वकर्मा, रघु कुमार, संदीप शर्मा, नीलेश शर्मा, अभिनव शर्मा, अभिषेक सोना, विजय विश्वकर्मा (नेहरूनगर) अंशु तिवारी को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विमला शर्मा, रीना विश्वकर्मा, रीता विश्वकर्मा, रेनू विश्वकर्मा, संजना शण्डिल्य, छाया विश्वकर्मा, अनीता शर्मा, ममता शर्मा (महिला समिति), निशिकांत शर्मा, सुबास शर्मा, सुशील शर्मा, आई0डी0 शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, पारस शर्मा, त्रिलोकीनाथ शर्मा, उपेन्द्र विश्वकर्मा, दारोगा शर्मा, कुलदीप पांचाल, श्याम शर्मा, अजय शर्मा, विजय शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, ज्ञानेश्वर शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुदामा शर्मा, लाल बहादुर शर्मा, गिरधर गोपाल शर्मा, अमरनाथ शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में विश्वकर्मा बंधू उपस्थित थे।
प्रेषक— प्रवीण चन्द्र शर्मा (महासचिव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: