भामाशाह नरसी कुलरिया को राज्य स्तरीय सम्मान
भरतपुर। राजस्थान के बीकानेर निवासी उद्योगपति व भामाशाह नरसी कुलरिया को राज्यपाल द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने अपने हाथों श्री कुलरिया को सम्मान प्रदान किया। उन्हें यह सम्मान विशेष समाजसेवा के लिये दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मूलवास के नरसी कुलरिया बीकानेर में समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जाने जाते हैं। धार्मिक, सामाजिक आयोजनों और हर मौकों पर सहयोग के लिए इनका परिवार अग्रणी रहा है। राजस्थान से लेकर आर्थिक नगरी मुम्बई तथा देश के कोने—कोने में इनकी सामाजिक गतिविधियां चर्चा में हैं।