फुटसल लीग में नोयडा का अनुपम विश्वकर्मा
नोयडा। सेक्टर डेल्टा वन निवासी अनुपम विश्वकर्मा 15 सितम्बर से शुरू हुये प्रीमियर फुटसल लीग-2 में अपना जलवा बिखेरे रहे हैं। अनुपम को तेलगू टाइगर ने टीम में शामिल किया है। सीजन वन में भी अनुपम ने शानदार प्रदर्शन किया था। वह भारतीय फुटसल टीम का भी सदस्य रहा है। अनुपम विश्वकर्मा शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की यंग कैनन फुटबॉल एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहा है। एकेडमी के कोच मोहम्मद रफीक के अनुसार अनुपम फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी है। अपने प्रदर्शन के बल पर उसने पिछले साल प्रीमियर फुटसल लीग के सीजन वन कोचि की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था। डिफेंडर की भूमिका निभाई थी। टीम फाइनल तक पहुंची थी। इसका इनाम उसे भारतीय फुटसल टीम के रूप में मिला। अप्रैल, 2017 को उसका चयन भारतीय टीम में हुआ। वहीं प्रीमियर फुटसल लीग के सीजन—2 में अनुपम विश्वकर्मा फिर खेलने को तैयार है। तेलगू टाइगर ने उसे अपनी टीम में शामिल किया है। फुटसल लीग का दूसरा संस्करण 1 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि तेलगू टाइगर के मैच 16, 19, 21, 22 और 23 सितंबर को बंगलूरू और मुंबई में होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मैच दुबई में खेले जाएंगे। अनुपम की टीम में ब्राजील के पूर्व स्टार खिलाड़ी रोनाल्डिनो भी शामिल है। स्पेन में दिखाया था शानदार प्रदर्शन— मार्च माह में भारत की राष्ट्रीय फुटसल टीम का चयन गोवा में हुआ। इस टीम ने एक से आठ मई के बीच होने वाली एएमएफ इंटरकांटिनेंटल कप-2017 में भाग लिया। प्रतियोगिता में अनुपम ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि भारतीय टीम प्रतियोगिता जीत नहीं सकी थी। फाइनल में स्पेन की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। खेल के साथ पढ़ने में भी अव्वल मूलरूप से मेरठ का रहने वाला अनुपम विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ सेक्टर डेल्टा वन में रह रहा है। वह शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की यंग कैनन एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहा है। जब वह कक्षा सात में था, तभी से फुटबॉल खेना शुरू किया है। फुटबॉल के साथ वह पढ़ने में भी काफी अच्छा है। इस समय शारदा विश्वविद्यालय में बीबीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। अनुपम के पिता राजेन्द्र प्रसाद गुजरात की एक कंपनी में कार्यारत हैं।. आई लीग फुटबॉल ले लिए भी हुआ था चयन— अनुपम की प्रतिभा का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उनका चयन अंडर—19 आई लीग 2014 फुटबॉल के लिए हिन्दुस्तान क्लब से भी हुआ था, लेकिन चोट के कारण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सके थे। स्पेन में 2017 में हुई एएमएफ़ अंतर्राष्ट्रीय फुटसल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। केरला और कोच्चि की टीम से फुटसल की कई प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। उनके प्रशिक्षक मोहम्मद रफीक कई वर्षों से उन्हें खेल की बारीकियां सीखा रहे हैं।
Many many congratulations to you