ककुहांस पांचाल विश्वकर्मा मन्दिर में मनाया गया विश्वकर्मा प्रकट उत्सव
लखनऊ। ककुहांस पांचाल ब्राह्मण सभा, मकबूलगंज द्वारा ककुहांस विश्वकर्मा मन्दिर में भगवान विश्वकर्मा का प्रकट उत्सव मनाया गया। प्रात: 10 बजे से हवन—पूजन प्रारम्भ हुआ और दोपहर में प्रसाद वितरण किया गया। सायंकाल भगवान विश्वकर्मा मन्दिर को दीपों से सजाया गया। महिला सभा की अध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा पूरे दिन भजन—कीर्तन किया गया। पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने भी मन्दिर पहुंचकर भगवान विश्वकर्मा का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राम कैलाश शर्मा, महामन्त्री सुरेश चन्द्र विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, परशुराम विश्वकर्मा, रामभजन शर्मा, राजकुमार शर्मा, त्रिभुवन शर्मा, अरविन्द विश्वकर्मा, अच्छेलाल विश्वकर्मा, सुशीला विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।