परमेश्वर सुथार को मिला ज़ी मीडिया अवार्ड—2019
जयपुर। देश के सर्वश्रेष्ठ थानाधिकारी का पुरस्कार प्राप्त कर चुके परमेश्वर बी सुथार को ‘ज़ी मीडिया अवार्ड—2019’ देकर सम्मानित किया गया है। ज़ी मीडिया की तरफ से जयपुर में आयोजित अवार्ड समारोह में पुलिसकर्मियों को यह अवार्ड दिया गया।
राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, ज़ी मीडिया के हेड पुरूषोत्तम वैष्णव तथा राजस्थान के अपर पुलिस महानिदेशक बी0एल0 सोनी ने अपने हाथों अवार्ड प्रदान किया।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व परमेश्वर बी सुथार को तत्कालीन केन्द्रीय गृहमन्त्री राजनाथ सिंह ने देश के ”सर्वश्रेष्ठ थानाधिकारी” का पुरस्कार प्रदान किया था। तब वह कालू थाना के थानाधिकारी थे। वर्तमान समय में परमेश्वर बी सुथार की तैनाती श्रीगंगानगर के चूनावढ़ थानाधिकारी पद पर है।