समाज को सुदृढ़ बनाने में युवाओं की अहम भूमिका- मनीष जांगड़ा
गाज़ियाबाद। हरियाणा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के निजी सचिव मनीष जांगड़ा का अमरोहा में जोरदार अभिनन्दन किया गया। श्री जांगड़ा को विश्वकर्मा समाज द्वारा पगड़ी व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने बताया कि राजनीति में तेज तर्रार, निडर बेदाग छवि एवं इमानदार छवि वाले निजी सचिव, मनीष जांगड़ा राजनीति के साथ-साथ युवाओं में भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। जांगड़ा राजनीतिक के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश पांचाल, ओमपाल विश्वकर्मा, कपिल पांचाल प्रदेश महासचिव विश्वकर्मा महासभा कमल विश्वकर्मा, रवि पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, पुलकित विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, आदित्य विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।