जर्मनी में आयोजित होने वाले “इंटरनेशनल स्पेस एक्सपो” में सम्मिलित होने हेतु युवा वैज्ञानिक प्रखर विश्वकर्मा को मिला वीजा
टीकमगढ़। छोटे से कस्बे पलेरा के युवा प्रखर विश्वकर्मा ने अपनी मेहनत और लगन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रखर को हाल ही में आईआईटी बीएचयू (वाराणसी) से इंटर्नशिप ऑफर लेटर प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही उन्हें जर्मनी में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल स्पेस एक्सपो के लिए वीज़ा लेटर भी प्राप्त हुआ है। यह एक्सपो दुनियाभर के वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप इनोवेटर्स को एक मंच पर लाता है। प्रखर वर्तमान में बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल में बी.टेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के विद्यार्थी हैं। कम उम्र में ही उन्होंने अपने नवाचारों और रिसर्च के दम पर पहचान बनाई है। लोगों के बीच उन्हें उनके कार्यों के कारण उन्हें “मिसाइल मैन ऑफ एमपी” कहा जाता है।

प्रखर ने कुछ वर्ष पहले अपना स्टार्टअप एयरो एक्स स्पेस टेक्नोलॉजी शुरू किया था। यह स्टार्टअप अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र में नई तकनीक विकसित करने पर केंद्रित है। इसमें रॉकेट लॉन्च व्हीकल, ऑटोमैटिक री-लॉन्च मिसाइल सिस्टम और लेज़र अटैक सैटेलाइट जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर काम किया जा रहा है। प्रखर एक साधारण परिवार से आते हैं, लेकिन उनकी सोच और मेहनत ने उन्हें अलग पहचान दिलाई है। बचपन से ही उनका झुकाव विज्ञान और अंतरिक्ष की ओर रहा। स्कूल के समय से ही वे छोटे-छोटे वैज्ञानिक प्रयोग करते रहे और अब इंजीनियरिंग के समय में ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच बना ली है। जर्मनी स्पेस एक्सपो के लिए वीज़ा लेटर मिलना न केवल प्रखर के लिए बल्कि पूरे जिले और प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। इस एक्सपो में भाग लेकर वे न सिर्फ नए वैज्ञानिकों से जुड़ेंगे, बल्कि भारत के युवा इनोवेटर्स का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।
प्रखर का कहना है कि– “मेरा सपना है कि भारत को अंतरिक्ष और रक्षा तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और अग्रणी बनाऊँ। आईआईटी बीएचयू की इंटर्नशिप और जर्मनी स्पेस एक्सपो मेरे लिए बड़े सीखने के अवसर हैं। यह उपलब्धि मेरे माता-पिता, शिक्षकों और साथियों के आशीर्वाद और सहयोग से संभव हुई है।”
