इस बच्ची के बारे में जानकर रह जायेंगे हैरान, आंख बंदकर करती है हैरतअंगेज कारनामें
इलाहाबाद। नैनी की नगरिया पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 का 9 वर्षीय छात्रा एंजेलिना विश्वकर्मा (अनुष्का) के अनोखे कारनामें जानकर आप हैरान हो जायेंगे। यह बच्ची अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बहुत ही अनोखे कार्य कर सकती है। जैसे- आंख बंद करके किताब पढ़ना, किसी भी नोट का नंबर और वर्ष बताना, किसी कार्डसीट को छूते ही उसका रंग बताना, किसी भी किताब को पढ़ना और पेज नम्बर बताना, छोटी सुई में धागा पार करना, किसी के शरीर के अंदर के अंगों को देखने की क्षमता, किसी भी व्यक्ति का आभामंडल (Aura) को देखने की क्षमता, पानी को दी गयी सूचना में बने फिगर को देखने की क्षमता, बारीक़ से बारीक़ लिखे अक्षर को बिना लेंस के देखना और पढ़ने की क्षमता, लूडो खेलना, पिक्चर बनाना, पेंट करना, किसी भी व्यक्ति के शरीर के सातो चक्र (Seven Chakra) को देखने की क्षमता, कंप्यूटर और लैपटॉप पे कार्य करना, रात में आकाश के चाँद और तारे देखना, किसी भी वस्तु (Object) को अपनी आवश्कता के अनुसार बड़ा-छोटा करने की क्षमता इस छोटी बच्ची मे हैं।
यह बच्ची भी सभी बच्चों की तरह नार्मल है, पर इस बच्ची ने मेडिटेशन और ध्यान के द्वारा अपने अंदर ये हुनर विकसित किया है। यह बच्ची दिन-प्रतिदिन कुछ नया-नया सीखती रहती है। जो भी कार्य हम सभी अपनी खुली आंखों से करते हैं, वह कार्य ये बच्ची बंद आँखों से उससे कहीं बेहतरीन और अच्छे तरीके से करती है। जिस भी वस्तु को देखने में ये आँखे अस्मर्थ है, उसे बंद आँखों से देखने के साथ-साथ ये अपने सातो चक्र (Seven Chakra) और अपना आभामंडल (Aura) स्वयं देख सकती है। ये बच्ची बताती है कि मेरा आत्मविश्वास पहले से बढ़ा है, मन शांत रहता है, गुस्सा नहीं आता, प्रकृति से जुड़़े रहने और इसे जानने की इच्छा बढ़ती है, नई-नई चीजें सीखने और जानने की जिज्ञासा हमेशा रहती है। बच्ची ने अपनी इस अद्धभुत कला का प्रदर्शन अपने विद्यालय के साथ ही कई जगह किया है। इस कला के लिये बच्ची को सम्मानित भी किया जा चुका है। यह बच्ची हैरत भरे कारनामे दिखाते हुए अपने स्कूल, आस-पास और शहर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
ऐसे प्रतिभावान बच्चियों को नमन । और नमन’ विश्वकर्मा किरण’ पत्रिका परिवार को जिन्होंने ऐसे प्रतिभावान बच्चियों को आपने उजागर किया।