प्रोफेसर नूतन प्रकाश विश्वकर्मा के संकल्प से विश्वकर्मा समाज को मिलेगी नई ऊंचाई

0
IMG_20251005_122115
Spread the love

सोचिए, आखिर जो बच्चा पैदा होता है, आगे चलकर अच्छी और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा पाना चाहता है,वह IIT, IIM, MBBS में एडमिशन चाहता है, वह JEE, NEET, NDA, और IAS, PCS की कोचिंग चाहता है, औरों की तरह वह भी समाज और देश का सम्मानित उच्च अधिकारी बनना चाहता है, लेकिन हमारे देश की गरीबी, देश की व्यवस्था और बच्चे की पारिवारिक परिस्थितियां उसे आगे बढ़ने से रोकती हैं। आपको सर्वविदित है कि हमारा विश्वकर्मा समाज प्राचीन काल से ही पिछड़ा समाज रहा है। अपने पुश्तैनी हुनर और कारीगरी के बल पर हमारे बहुसंख्यक पूर्वज बड़ी मुश्किल हालातों में अपनी आजीविका चलाकर अपने बच्चों को यथासंभव आगे बढ़ाए हैं, जिसके साक्षात प्रमाण हम सब स्वयं हैं जो शैक्षिक और व्यावसायिक दृष्टि से उस मनचाहे मुकाम तक नहीं पहुंच पाए हैं, जहां अन्य समुदायों या अन्य जातियों के लोग पहुंचे हैं।

इस विडंबना से बाहर निकालने हेतु अब योजना बनाई गई है कि ऑफलाइन मोड में देश भर से अपने विश्वकर्मा समाज के पांचों वर्गों के 30 मेधावी बच्चों का चयन कर गुरुकुल प्रणाली द्वारा आवासीय पद्धति के अंतर्गत उन्हें लखनऊ में प्रस्तावित अपने ट्रस्ट के NEET संस्थान हेतु समर्पित “श्री विश्वकर्मा एकेडमी” में गुरुकुल पद्धति से पूर्णतः निःशुल्क शिक्षित-प्रशिक्षित करके देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में प्रतिवर्ष MBBS में एडमिशन दिलाएं l “NEET सुपर 30” लक्ष्य की प्रतिपूर्ति हेतु अपने समाज के कर्मठ, कुशल और शिक्षित अनुभवी टीम पूरे मनोयोग और धैर्य के साथ उक्त जमीन पर अपनी बिल्डिंग बनाने की दिशा में अग्रसर हो चुकी है।

मित्रों, सबकुछ ठीक रहा और समाज से समुचित सहयोग धनराशि दान स्वरूप मिल गई तो आगामी चैत्र नवरात्रि (2026) में अवशेष जमीन की रजिस्ट्री करवाकर उसी नवरात्रि में समाज के सभी गणमान्य लोगों की उपस्थित में शुभ दिन में भूमिपूजन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ऐसी कार्य योजना पर ट्रस्ट के सभी सम्मानित सदस्यगण विचार कर कार्ययोजना को अंतिम रूप देने हेतु दृढ़ संकल्प कर चुके हैं। हमारा कारवां आगे बढ़ चुका है। प्रथम चरण में कुल एक करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है। यद्यपि लक्ष्य बड़ा है, इसलिए इसके लिए आप सबका सहयोग बहुत ही जरूरी है। इस महान कार्य के अगुवा डॉ. नूतन प्रकाश विश्वकर्मा अपने कर्मठ प्रोफेसर मित्रों के सहयोग से विगत पांच वर्षों से अपने समाज के सभी अपेक्षित बच्चों को निःशुल्क NEET परीक्षा पास कराने हेतु फ्री आनलाइन कोचिंग क्लास आज भी ले रहे हैं, और अब आगे ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी पढ़ाते रहेंगे। आप सभी अभी भी डॉ. नूतन जी से बात करके MBBS हेतु NEET की परीक्षा की तैयारी करने वाले अपने या समाज के परिचित बच्चों को ऑनलाइन क्लास से निःशुल्क जोड़ सकते हैं।

अब तक देशभर के मेडिकल संस्थानों में कुल 8 गरीब/जरूरतमंद बच्चे MBBS में और अनेक बच्चे पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन ले चुके हैं। किसी भी आशंका के निवारण हेतु आप सभी प्रोफेसर नूतन जी के मोबाईल नंबर 7990589183 पर बात कर सकते हैं, जिन्होंने “SAVCT: श्री आदिदेव विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट” (लखनऊ) का पंजीकरण कराकर अपनी जमीन ट्रस्ट को समर्पित कर दी है। यद्यपि समाज में आप सबका बहुत बड़ा नाम और योगदान है, इसलिए आप अपने बच्चों और समाज बच्चों के उत्थान हेतु अपनी कुल आमदनी में से स्वेच्छानुसार आप जो भी धनराशि देना चाहें, ट्रस्ट के QR कोड से श्री गणेश कर दीजिए।मेरी तरफ से आप सबसे विनम्र प्रार्थना हैं कि “भिक्षा समझकर” ही सही, समाज के लिए रु 1, 101, 1100, 2100, 5100, 11,000, 21,000, 51,000 रु जो भी धनराशि आप बिना दबाव स्वेच्छा से देना चाहें, अभी भी मदद कर सकते हैं। समाज के लोगों ने 1 रु से लेकर 1,11000 रु तक अकेले दान दिया है। इसके लिए जो भी साथी पैसे भेजें, उस धनराशि के उल्लेख के साथ अपना नाम, व्यवसाय, जिला और फोन नंबर लिखकर मुझे या प्रोफेसर नूतन जी को वाट्सअप करना न भूलें।

सहयोग हेतु खाता विवरण-
श्री आदिदेव विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट
खाता नम्बर- 41907332089
आईएफएससी कोड- SBIN0009394
भारतीय स्टेट बैंक

लेखक/निवेदक
डॉ. विजय विश्वकर्मा
देहरादून/वाराणसी
9690408090, 9410129600

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

You may have missed