इन्दिरा कालोनी में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजन दिवस
मुजफ्फरनगर। स्थानीय इन्दिरा कालोनी स्थित विश्वकर्मा मन्दिर में श्री विश्वकर्मा पूजन धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम यज्ञ किया गया जिसमें अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह एवं नरेश कुमार विश्वकर्मा सपत्नीक यजमान रहे। पुरोहित सत्यव्रत आर्य रहे। इस अवसर पर बोलते हुए रविदत्त धीमान ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा शिल्प कला के महान प्रवर्तक रहे, उन्होंने पूरे विश्व को शिल्प का ज्ञान दिया और आज उनके वंशज उसी परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं। इस पूजन दिवस को हम सभी को श्रद्धा के साथ मनाना चाहिए।
इस अवसर पर नरेंद्र कुमार शरगी, मास्टर महेंद्र दत्त धीमान, देवदत्त धीमान, संतराम धीमान, कालूराम धीमान, सेवाराम धीमान, डॉ0 अमन सिंह धीमान, जे0डी0, कैप्टन विजेंद्र धीमान, शिव शर्मा, प्रमोद धीमान, ताराचंद बढीवाला, सत्यव्रत, प्रवीण, बिट्टू मास्टर, गिरवर सिंह, वेद प्रकाश धीमान, जनार्दन विश्वकर्मा, मास्टर निर्मल सिंह धीमान, रमेश चंद धीमान, प्रवीण दालमंडी, प्रवीण कुमार, मुकेश ग़ालिबपुर, आत्माराम धीमान, दयानंद उर्फ बिट्टू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।