विश्वकर्मा मन्दिर कमेटी ने की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात, विवाद पिटारे में हस्तक्षेप की मांग
लखनऊ। आजमगढ़ में विश्वकर्मा मन्दिर के उत्पन्न विवाद के निपटारे के लिये मन्दिर कमेटी के लोगों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हस्तक्षेप की मांग की है। कमेटी के लोगों ने अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिला महासचिव दिनेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद भी हैं। मन्दिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता हैं। मन्दिर कमेटी के लोगों ने अखिलेश यादव को पूरी जानकारी देते हुये हस्तक्षेप कर विवाद निपटारे की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने समाधान करने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि आजमगढ़ में स्टेशन मार्ग व वाराणसी मार्ग के कार्नर में बहुत पुराना विश्वकर्मा मन्दिर है। समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान जिलाधिकारी आजमगढ़ ने सड़क चौड़ीकरण कराने के लिये बाउण्ड्री तोड़वा दी थी। अब बाउण्ड्री बनाने में स्थानीय सपा नेता रोड़ा बने हुये हैंं। विवाद निपटारे के लिये विश्वकर्मा मन्दिर कमेटी के पदाधिकारीगण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले और मन्दिर विवाद के बारे में बताया।