भाजपा सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा योजना एक छलावा है- रामआसरे विश्वकर्मा
कौशाम्बी। भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना मात्र छलावा है। इस योजना को लागू करके विश्वकर्मा समाज को धोखे में रखकर सिर्फ वोट हासिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। उक्त बातें आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व शिक्षामंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने हरिश्चन्द्र वाटिका मनौरी प्रयागराज में आयोजित विश्वकर्मा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम आसरे विश्वकर्मा तथा संचालन श्रीचन्द्र विश्वकर्मा ने किया।

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा के सभी वर्गों लोहार, बढ़ई, सोनार, कसेरा, शिल्पकार को मिलाकर करीब 10 प्रतिशत आबादी है। इतनी बड़ी संख्या वाला विश्वकर्मा समाज उपेक्षित है। न राजनैतिक में हिस्सेदारी मिली, न सामाजिक सम्मान मिला और न ही आर्थिक विकास हुआ। परिणाम स्वरूप विश्वकर्मा समाज लगातार पिछडता चला गया। विश्वकर्मा समाज के आईएएस, आईपीएस, जज नहीं है, विश्वकर्मा समाज का सरकार में कोई मन्त्री नहीं है। विश्वकर्मा समाज न्याय की उम्मीद किससे करें।

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि जब विश्वकर्मा समाज की कोई पहचान नहीं थी तब समाजवादी पार्टी की सरकार में नेताजी मुलायम सिंह यादव ने हमें एमएलसी बनाया। समाजवादी पार्टी की सरकार में नेताजी और अखिलेश यादव ने हमें शिक्षामंत्री बनाया। विश्वकर्मा समाज का विकास हुआ और राजनीति में विश्वकर्मा समाज को आने का मौका मिला। समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज की पहचान बनायी जबकि भाजपा सरकार विश्वकर्मा समाज विरोधी काम करके विश्वकर्मा समाज की पहचान मिटा रही है। भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा समाज और भगवान विश्वकर्मा का अपमान करते हुये विश्वकर्मा पूजा की सार्वजनिक छुट्टी को निरस्त कर दिया। भाजपा सरकार में विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा हो रही है। विश्वकर्मा समाज के ऊपर हो रहे उत्पीड़न, अत्याचार पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

भाजपा राज में विश्वकर्मा समाज का नौकरी और रोजगार चौपट हो गया। वर्कशॉप और कुटीर उद्योग बन्द हो गये हैं। पूरा अति पिछड़ा समाज बेरोजगार हो गया। भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा योजना लागू की। भाजपा सरकार ने 18 अति पिछड़ी जातियों लोहार, बढ़ई, सोनार, कुम्हार, नाई, मोची, दर्जी आदि को टूल-किट्स दिया ताकि इस वर्ग के लोग मजदूरी कर सकें। सवाल यह है कि इस वर्ग के नौजवान अधिकारी कब बनेंगे? पिछड़ी जाति के नौजवान डाक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस, जज, प्रोफेसर कब बनेंगे? सरकार ने पिछड़ी जातियों के लिये शिक्षा, रोजगार और बड़ी नौकरियों का रास्ता बन्द कर दिया। सरकार की पिछड़ी जातियों को केवल मजदूर बनाने की योजना है। इसीलिए भाजपा सरकार को हटाइये और अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाइये।

कार्यक्रम को शिवशंकर वर्मा पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, कृष्ण प्रसाद विश्वकर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष कौशांबी, राम निरंजन विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष प्रयागराज, अनिल विश्वकर्मा जिला महासचिव, प्रेमनाथ विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष फतेहपुर, रमाकांत विश्वकर्मा एडवोकेट नगर अध्यक्ष, डा0 बंशराज विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड प्रयागराज, शिवशंकर विश्वकर्मा, केशव विश्वकर्मा, पंकज मनु विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, समीर विश्वकर्मा, सुमित विश्वकर्मा, ओम नारायण विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, रामनरायण विश्वकर्मा, चुन्नू लाल विश्वकर्मा, सीताराम विश्वकर्मा, अरुण कुमार शर्मा, इन्द्र पाल विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा सहित आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर समाजवादी के नेता शकील अहमद, जांटी यादव, रमाकांत पटेल, लालचन्द कुशवाहा, दिलीप प्रजापति, मोनिस भी मौजूद थे।
-शिव प्रकाश विश्वकर्मा
