प्रिंस संघर्ष समिति के बैनर तले सम्पन्न हुई विश्वकर्मा समाज की बैठक
गया। गांधी मैदान के गांधी मंडप में प्रिंस संघर्ष समिति के बैनर तले विश्वकर्मा समाज की एक बैठक हुई जिसमें विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद एवं लोहार संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार विश्वकर्मा ने भाग लिया और नेतृत्व भी किया। संचालन भीम विश्वकर्मा ने किया। गया शहर में, अगली रणनीति तय करने के लिए बैठक की गई है। ज्ञातव्य हो कि दिनांक 25 जुलाई को जवाहर नवोदय विद्यालय से प्रिंस कुमार गायब हुआ था जो काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिला। बाद में उसकी लाश तेतर डैम में मिला, उसकी हत्या कर फेंक दिया गया था। प्रिंस के पिता दिनेश विश्वकर्मा जब जवाहर नवोदय विद्यालय जेठीयन गए थे तो प्रिंसिपल ने कहा था कि जिंदा या मुर्दा आकाश में या जमीन में जो कपड़ा पहने हुए हैं उसी कपड़ा में तुम्हारा बेटा मिल जाएगा।
प्रिंसिपल द्वारा कहे गये शब्द ने पिता दिनेश विश्वकर्मा सहित सभी को झकझोर दिया। प्रिंसिपल के इस तरह के वक्तव्य से साजिश की बू आ रही है। प्रिंसिपल के इस तरह से बोलने के बाद लोहार संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार विश्वकर्मा ने आंदोलन शुरू किया। प्रिंस की लाश तो मिल गई परन्तु हत्यारा बाहर घूम रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि अगर हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो 17 अगस्त को गया शहर के गांधी मैदान में धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन होगा।
इस बैठक में नेता दिवाकर शर्मा, विद्याभूषण शर्मा, जयंत विश्वकर्मा, विश्वकर्मा संघ के अध्यक्ष दांगी उपेंद्रनाथ वर्मा, अधिवक्ता रोशन पटेल, बिगन विश्वकर्मा, शंभू विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, गिरजा शर्मा, प्रवक्ता दिवाकर विश्वकर्मा, सुजाता शर्मा, रामलखन स्वर्णकार, विजय मुखिया, वैजयंती देवी, गौतम विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा, कवि जी आदि सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।