विश्वकर्मा समाज भिलाई ने बांटी समाज के जरूरतमंदों को राशन
भिलाई। श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण केन्द्र भिलाई ने कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए समाज के द्वारा शीघ्र राहत कोष का निर्धारण किया गया जिसमें लगभग 25 हजार रुपये प्राप्त हुये। प्राप्त राशि से श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण केन्द्र के संरक्षक एवं मुख्य सलाहकार निशीकान्त शर्मा ने अपने घर में खुद और अपने कामगारों के साथ मिलकर राहत सामाग्री का कुल 44 पॉकेट तैयार करवाया। पॉकेट तैयार होने के बाद कल्याण केन्द्र के अध्यक्ष सुबास शर्मा, महासचिव प्रवीण चन्द्र शर्मा एवं उपाध्याय आई0डी0 शर्मा के सुपर विजन में समाज के जरुरतमंद परिवारों के घर राहत सामाग्री पहुंचाने का कार्य किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद शर्मा, विवेक शर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, मोहन एवं राकेश ने भी राशन वितरण में सहयोग किया।
सांई भक्त निशीकान्त शर्मा न केवल विश्वकर्मा समाज ही, बल्कि विभिन्न संस्थाओं, कमजोर तथा जरुरतमंदों की सेवाएं अनवरत करते रहें हैं। लोगों को जोड़कर रखना और आपसी मेल मिलाप बनाये रखना इनके स्वाभाव में रचा और बसा हुआ है। संस्था के लोगों में हमेशा जान फूंकने वाले निशीकान्त शर्मा अपनी कुशल रणनिति के कारण “छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद” और “श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण केंद्र, भिलाई” के रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं।