समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में मनाई गई विश्वकर्मा पूजा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों में विश्वकर्मा पूजा मनाने का निर्देश जारी किया था। इसी क्रम में प्रदेश कार्यालय में भी पूजा कार्यक्रम आयोजित हुआ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा भगवान विश्वकर्मा की महिमा का वर्णन किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अच्छेलाल विश्वकर्मा, एमएलसी डॉ0 राजपाल कश्यप, शिवप्रकाश विश्वकर्मा, रजनी विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, डॉ0 सर्वेश मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।