विश्वकर्मा जनकल्याण समिति कोलकाता ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
कोलकाता। विश्वकर्मा जनकल्याण समिति कोलकाता की तरफ से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। यह सम्मान समारोह कोलकाता के शेक्सपियर सरणी स्थित भारतीय भाषा परिषद के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर बेहतर अंक से पास होने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 सत्यानंद शर्मा, विस्ता डिजाइन के अमर शर्मा, अन्तरराष्ट्रीय ख्याति सम्पन्न होमियोपैथि चिकित्सक डॉ0 देव श्लोक शर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदत्त गायिका ममता शर्मा, विशिष्ट समाजसेवी वेद व्यास शर्मा, अनिल शर्मा, कमलेश शर्मा, अनिल पासवान, पी0के0 शर्मा, बबलू शर्मा समेत अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित थे।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये एलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 सत्यानंद शर्मा ने संस्था की सराहना की और कहा कि समाज निर्माण के काम में अधिक से अधिक सहयोग करें, क्योंकि समाज आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा। इसके लिए थोड़ा अधिक गति देने की जरूरत है। सभी विश्वकर्मा समाज के लोगों को एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने में मदद करना होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत तरीके से हुई। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर अतिथियों ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई। नृत्य व कला प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट तपेश विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, विशिष्ट समाजसेविका रिता शर्मा, अच्छेलाल शर्मा समेत समाज के अन्य लोगों का सक्रिय योगदान रहा।