भगवान विश्वकर्मा जयन्ती पर निकली कलश यात्रा

Spread the love

जयपुर। बगरू कस्बे में भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के उपलक्ष्य में श्री अंगीरा युवा उत्थान समिति, जांगिड ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में भगवान विश्वकर्मा की कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मन्दिर परिसर में भगवान विश्वकर्मा का भव्य श्रृंगार किया गया। समाज के द्वारा प्रात: 10 बजे मन्दिर परिसर में मन्दिर के पंडित महेश कुमार के सानिध्य में विधि-विधान पूर्वक ध्वज पूजन कर ध्वजारोहण किया गया।
रंग-बिरंगे पुष्पों से श्रृंगारित विशाल रथ में विराजमान भगवान विश्वकर्मा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर गाजे-बाजे से निकाली गई शोभायात्रा में 151 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर भाग लिया। यह यात्रा कस्बे के मुख्य बाजारों से होती हुई पुन: मन्दिर परिसर पहुंचकर विसर्जित हुई। इस दौरान महिला-पुरुष व बच्चे, बैण्ड-बाजे की मधुर धुनों पर नाचते-गाते-जयकारे लगाते हुए चले, साथ ही ग्रामीणों ने इसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
यात्रा की विभिन्न मन्दिर में आरती उतारी गई।
शोभायात्रा के दौरान विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान कैलाश चन्द लोईवाल, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण तहसील सभा के अध्यक्ष हनुमान सहाय जांगिड़, महामन्त्री अनिल कुमार दोदोलिया, पूर्व शाखा सभा अध्यक्ष कन्हैया लाल चोयल, मूल चन्द लोईवाल, अंगीरा युवा उत्थान समिति के अध्यक्ष शंकर लाल बरबडिया मंडोर सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: