एनसीएल अमलोरी में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती
सिंगरौली। माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के उपलक्ष्य में भगवान विश्वकर्मा का विशेष पूजन श्रमिक मनोरंजन केन्द्र अमलोरी में विश्वकर्मा समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। पूजन समारोह में सर्वप्रथम श्री विश्वकर्मा भगवान की पूजन एवं आरती रावर्ट्सगंज से आए हुए पंडित रामदुलारे विश्वकर्मा के द्वारा कराया गया।
जयन्ती समारोह में एनसीएल के ब्लाक बी महाप्रबंधक कृष्ण चन्द्र जी, अध्यक्ष नगर पालिका सिंगरौली चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक एनसीएल जयंत ओम प्रकाश विश्वकर्मा, हीरादेव विश्वकर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष बरगवां, रामलगन विश्वकर्मा बैढ़न, आर0के0 विश्वकर्मा, के0पी0 विश्वकर्मा (मोरबा), राम प्रकाश विश्वकर्मा बड़ोखर, रामसुभग विश्वकर्मा खुटार, हरिद्वार शर्मा जयंत, डॉ0 डी0के0 विश्वकर्मा डीबुलगंज अपने संगठन के साथियों समेत सम्मिलित हुये। इसके अलावा बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलायें भी सम्मिलित हुई।
इस कार्यक्रम को बड़े ही भव्य रुप से विश्वकर्मा समाज के लोगों ने आयोजित कियागया। पूजन एवं आरती के बाद स्वागत गीत भी गाया गया और प्रसाद के रूप में भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें खिचड़ी, पूड़़ी, कचौड़ी, सब्जी, सलाद एवं मीठी बूंदी की व्यवस्था कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी| सिंगरौली जिले के दूर—दूर से आए हुए विश्वकर्मा समाज के समस्त लोग एवं अन्य लोग भी पूजा में शामिल हुए और प्रसाद को ग्रहण किया। इस कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था सुग्रीव प्रसाद विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, रामस्वरूप विश्वकर्मा, पवन पांचाल, अमित धीमान, राहुल धीमान, रमेश शर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, रविकान्त विश्वकर्मा आदि लोगों के द्वारा की गई।